Eye flu: बरसात के मौसम में आंखों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन तेजी से फैलता है, जिससे आंखों को भी नुकसान होता है. इन्हीं में से एक है आई फ्लू, जिसे पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. इस बीमारी में मरीज को आंखों में दर्द, लालिमा और सूजन जैसी परेशानियां होती हैं. आई फ्लू के इलाज के लिए कुछ लोग बाजार में उपलब्ध दवाओं का इस्तेमाल करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आई फ्लू आमतौर पर 4 से 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन अगर इलाज के बाद भी लक्षण प्रभावित रहते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आई फ्लू से ठीक होने के बाद कई बार लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे आंखों को नुकसान हो सकता है. इसलिए आई फ्लू से ठीक होने के बाद आंखों की सही देखभाल करने का खास ध्यान रखना चाहिए.


आई फ्लू ठीक के बाद इन बातों का रखें ध्यान


  • आई फ्लू ठीक होने के बाद भी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में न आएं 

  • आई फ्लू से ठीक होने के बाद सूजन को नजरअंदाज न करें

  • आंखों में जलन और दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह लें

  • आंख से पानी आने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं

  • ओवर द काउंटर दवाओं के सेवन से बचें


आई फ्लू के लक्षण


  • आंखों में सूजन

  • आंख दर्द की समस्या

  • आंखों में कीचड़ ज्यादा आना

  • आंख से पानी आना और खुजली

  • सुबह उठने पर आंखों का चिपकना

  • आंखों का लाल होना


आई फ्लू का रामबाण इलाज


  • सूखी धनिया: सूखी धनिया के बीज कंजंक्टिवाइटिस में रामबाण उपाय की तरह साबित हो सकते हैं. धनिया का पानी आंखों का दर्द, जलन और सूजन को कम करने का काम करेगा. एक मुट्ठी धनिया के बीजों को करीब 60 मिली पानी में 7-8 घंटों के लिए भिगो दें. फिर इस पानी से दिन में दो बार अपनी आंखों को धोएं. 

  • आलू: आलू को अच्छे से धोने के बाद इसके छिलके उतारकर गोल पतले स्‍लाइस काटकर इसे आंखों पर रखें. काफी आराम मिलेगा.

  • गुलाब जल: गुलाब जल में भीगे कपड़े को आंखों पर रखने से आंखों की सूजन में राहत मिलती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)