कोरोना वायरस पर ये खुलासा आपको कर देगा सोचने पर मजबूर, हमला तो अब शुरू हो रहा
समस्या अब एक से दूसरे में फैलने के स्तर से ज्यादा गंभीर हो गई है.
नई दिल्ली: पिछले दो महीने से आप सिर्फ सोच रहे होंगे के कोरोना वायरस (Corona Virus) सिर्फ चीन में ही आतंक मचा रहा है. आपको ये भी जानकारी होगी कि अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति किसी दूसरे को छू लेगा तो ही ये फैलेगा. यही कारण है कि ज्यादातर देशों ने चीन से आने वाले अपने नागरिकों की भी जांच कर रहे हैं. लेकिन समस्या अब एक से दूसरे में फैलने के स्तर से ज्यादा गंभीर हो गई है. हाल ही में अमेरिका और जर्मनी में उन नागरिकों के भीतर कोरोना वायरस मिला है जो कभी चीन या किसी अन्य देश गए ही नहीं.
कोरोना वायरस अब कहीं भी पनपने लगा है
अमेरिकी और जर्मनी में कोरोना वायरस का अनोखा मामला सामने आया है. यहां मिले संक्रमित नागरिक कभी किसी दूसरे देश घूमने के लिए गए ही नहीं. ये कभी किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में भी नहीं आए. फिर भी इनमें वायरस मिला है. वैज्ञानिक इन मामलों को हैरानी से देख रहे हैं. साथ ही अब वैज्ञानिकों को लगने लगा है कि कोरोना वायरस अब कहीं भी खुद पैदा होने लगा है. अब कोरोना वायरस स्थानीय रूप से पनपने के लिए तैयार हो चुका है.
WHO ने भी माना कि मामले अब अन्य देशों में ज्यादा
गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने माना कि कोरोना वायरस के नए मामलों की दर चीन के मुकाबले अन्य देशों में ज्यादा है. ये पहली बार है जब वायरस के नए केस चीन की तुलना में बाहरी देशों से ज्यादा आ रहे हैं. मंगलवार के आधिकारिक संख्या के हिसाब से चीन में मात्र 411 नए केस सामने आए थे, जबकि चीन बाहर ही इस दौरान 427 मामले दर्ज किए गए.