लंदन: रोजाना कम से कम 20 ग्राम यानी मुट्ठी भर सूखे मेवे खाने से आपको दिल की बीमारी, कैंसर और आकाल मृत्यु जैसी समस्याओं का खतरा कम हो सकता है। सूखे मेवों की खपत पर सभी वर्तमान अध्ययनों के विश्लेषण से पता चलता है कि रोजाना 20 ग्राम सूखे मेवे खाने से दिल से जुड़ी हुई बीमारी करीब 30 प्रतिशत, कैंसर 15 प्रतिशत और अकाल मृत्यु 22 प्रतिशत कम हो जाती है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंपीरियल कॉलेज लंदन और नार्वे यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पूरे विश्व भर के 29 प्रकाशित अध्यनों का विश्लेषण किया। इस अध्ययन में कुल 819,000 लोग शामिल हुये थे जिसमें से 12,000 से अधिक लोग दिल से जुड़ी हुयी बीमारियों के मरीज थे जबकि 9,000 मामले हृदयाघात, 18,000 मामले हृदय रोग और कैंसर एवं 85,000 से अधिक अकाल मौतों के थे। यह अध्ययन जर्नल बीएमसी मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।