आंखों के नीचे काले घेरे (Dark circle under eyes) चेहरे के आकर्षण को बहुत कम कर देते हैं. इसके साथ ही डार्क सर्कल के कारण आपका चेहरा बीमार जैसा लगने लगता है. हालांकि, डार्क सर्कल से पूरी तरह छुटकारा पाने में टाइम लगता है. लेकिन, आप एक ट्रिक की मदद से डार्क सर्कल को तुरंत छिपा सकते हैं. इस डार्क सर्कल ट्रिक की मदद से आपका चेहरा हमेशा बेदाग मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए, डार्क सर्कल हटाने का इंस्टेंट तरीका (How to remove dark circle instantly) जानते हैं.


ये भी पढ़ें: New Year TIP: चेहरे का कालापन मिनटों में हो जाएगा दूर, पूरे साल चेहरे की रंगत चमकेगी


Dark Circle Instant Removal: डार्क सर्कल छिपाने की ट्रिक
आप नीचे बताई हुई मेकअप ट्रिक की मदद से आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों को छिपा सकती हैं.


  1. सबसे पहले आंखों के आसपास मॉश्चराइजिंग क्रीम या लोशन लगाएं.

  2. इसके बाद आंखों के नीचे ऑरेंज कलर का कंसीलर लगाएं. ध्यान रखें कि गेहुंए रंग पर ऑरेंज कलर का कंसीलर सही रहता है.

  3. इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि कंसीलर को डार्क सर्कल कवर करते हुए उल्टे त्रिकोण के आकार में लगाएं.

  4. अब आखिरी में स्किन पर लूज पाउडर लगाना है. जिससे स्किन को सॉफ्ट लुक मिलेगा.



ये भी पढ़ें: चेहरे पर गुलाबी निखार लाती है ये दाल, Oily Skin वालों के लिए कमाल का उपाय


Dark Circle Removal Tips: डार्क सर्कल हटाने के घरेलू तरीके


  • आंखों पर थकान आने के कारण डार्क सर्कल आ जाते हैं. इससे बचने के लिए समय-समय पर हथेलियों को गर्म करके आंखों की सिकाई करें.

  • डार्क सर्कल का इलाज करने के लिए रोजाना इन पर कच्चा आलू या खीरा लगाएं. आप आलू या खीरे का रस भी लगा सकते हैं.

  • चाय बनाने के बाद टी-बैग को ठंडा कर लें और फिर आंखों पर रखें. इसके लिए ग्रीन या ब्लैक टी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.