ऐसे उठाएं माइक्रोवेव की शक्तियों का पूरा फायदा, कुकिंग के अलावा निपट जाएंगे ये 5 काम
Advertisement
trendingNow12542730

ऐसे उठाएं माइक्रोवेव की शक्तियों का पूरा फायदा, कुकिंग के अलावा निपट जाएंगे ये 5 काम

Clever Use Of Microwave: माइक्रोवेव में सिर्फ कुकिंग ही नहीं, बल्कि इसकी मदद से कई दूसरे काम भी निपटा सकते हैं.  

ऐसे उठाएं माइक्रोवेव की शक्तियों का पूरा फायदा, कुकिंग के अलावा निपट जाएंगे ये 5 काम

आज के टाइम में लगभग हर घर में माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो आमतौर पर सिर्फ खाना पकाने या गरम करने के लिए इसका यूज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माइक्रोवेव का उपयोग और भी कई अन्य कामों के लिए किया जा सकता है?

माइक्रोवेव की मदद से आप सिर्फ समय की बचत ही नहीं, बल्कि अन्य कामों को भी जल्दी और सही तरीके से निपटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं माइक्रोवेव के कुछ खास हैक्स जो आपके रोजमर्रा के कामों में मददगार साबित हो सकते हैं-

माइक्रोवेव से बनाएं इन कामों को आसान

- प्याज को दोनो छोर से काट लें और इसे माइक्रोवेव में 20 सेकेंड के लिए रखकर छोड़ दें. ऐसा करने के लिए प्याज में मौजूद रसायन कम हो जाते हैं, जिससे इसे काटते समय आंख से पानी नहीं निकलता है.

- लहसुन छीलने का काम भारी लगता है, तो इसे दस मिनट के लिए टिश्यू में लपेट कर माइक्रोवेव में रख दें. ऐसा करने से इसकी सारी नमी खत्म हो जाएगी और इसका छिलका आसानी से निकल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- यूज्ड टी बैग से सफाई का ये ट्रिक, किचन के चिपचिपे सामानों को चमकाना हो जाएगा आसान

 

- यदि आप नींबू या संतरे जैसे खट्टे फलों से एक-एक बूंद जूस निकालना चाहते है, तो इसे 10 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें. इससे नॉर्मल के मुकाबले ज्यादा जूस निकलता है.

- एक बड़े कांच के कंटेनर में मलाई को डालकर माइक्रोवेव में 6-7 मिनट के लिए रख दें. इस दौरान एक बार चम्मच से मलाई को हिला दें. बिना ज्यादा मेहनत घी तैयार मिलेगा.

- माइक्रोवेव में एक कांच की कटोरी में नींबू का रस के साथ बेकिंग सोडा और थोड़ा सा डिश वॉश मिलाकर 3-4 मिनट के लिए रख दें. फिर एक कपड़े से माइक्रोवेव को अंदर से पोंछ लें इससे सारी गंदगी आसान से निकल जाएगी.

इसे भी पढ़ें- नींबू के छिलके को न करें कचरे में फेंकने की भूल, ऐसे यूज करके चमका सकते हैं अपना किचन
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

 

Trending news