Epilepsy and brain stroke hindi: मिर्गी के दौरे आना दिमाग के कैंसर का संकेत हो सकता है. यह खुलासा अमेरिका में हुए एक अध्ययन से हुआ है. अध्ययन के मुताबिक  मिर्गी के रोगियों में दिमाग के कैंसर होने का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में दोगुना होता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन लोगों को मिर्गी के ज्यादा दौरे आते हैं, उन्हें ब्रेन ट्यूमर की बीमारी होने का ज्यादा खतरा होता है. शोधकर्ता कहते हैं कि कई बार मिर्गी ज्यादा पुरानी होने पर लोग इसके दौरों को लेकर लापरवाह हो जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्ययन में 60 लाख से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया गया. अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को मिर्गी थी, उनमें दिमाग के कैंसर होने का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में दोगुना था. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन लोगों को मिर्गी के ज्यादा दौरे आते थे, उनमें ब्रेन ट्यूमर की बीमारी होने का खतरा और भी ज्यादा था.


शोधकर्ताओं का कहना क्या?
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अध्ययन मिर्गी के रोगियों में ब्रेन ट्यूमर के खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि मिर्गी के रोगियों को नियमित रूप से अपने सिर की जांच करवानी चाहिए.


लापरवाही नहीं करें
शोधकर्ताओं का कहना है कि कई बार मिर्गी ज्यादा पुरानी होने पर लोग इसके दौरों को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि मिर्गी के दौरे आना एक गंभीर समस्या है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह अध्ययन मिर्गी के रोगियों में ब्रेन ट्यूमर के खतरे के बारे में एक चेतावनी है. मिर्गी के रोगियों को नियमित रूप से अपने सिर की जांच करवानी चाहिए और इस बीमारी के दौरों को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.