Sign of fatty liver: फैटी लिवर डिजीज एक बीमारी है जिसमें अतिरिक्त फैट के कारण लिवर में हेल्दी टिशू के स्थान पर फैट जमा हो जाती है. इससे लिवर में संयोजन की समस्या होती है जो अंततः लिवर की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है. फैटी लिवर डिजीज शराब के सेवन, असंतुलित खान-पान, हाई ब्लड प्रेशर, ज्यादा खराब फैट, मेटाबोलिक सिंड्रोम और डायबिटीज जैसी विभिन्न स्थितियों के साथ जुड़ी हो सकती है. यह एक सामान्य समस्या है और धीरे-धीरे प्रगति कर सकती है, जिसे अनुवर्ती और परिवर्तनशील डाइट के माध्यम से संभवतः नियंत्रित किया जा सकता है. आज हम फैटी लिवर डिजीज के संकेतों के बारे में बात करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेहरे और त्वचा पर फैटी लिवर डिजीज के संकेत
फैटी लिवर डिजीज से ग्रसित व्यक्ति के चेहरे और त्वचा पर कुछ लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या.



फैटी लिवर डिजीज के अन्य संकेत


  • थकान: असामान्य थकान एक फैटी लिवर डिजीज का संकेत हो सकता है.

  • पेट का फूलना: फैटी लिवर डिजीज के मरीजों में पेट का फूलना या फिर पेट में बढ़ती हुई तेजी भी हो सकती है.

  • शरीर में दर्द: फैटी लिवर डिजीज में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द हो सकता है.

  • त्वचा में सूजन: फैटी लिवर डिजीज से पीड़ित व्यक्ति की त्वचा में सूजन हो सकती है.

  • बढ़ता वजन: फैटी लिवर डिजीज के मरीजों का वजन बढ़ सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.