Hair Care Tips:अगर आप भी टूीटकमजोर बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं, जो झड़ते बालों की समस्या को खत्म करके उन्हें मजबूत और घना बनाएगा. हम देखते हैं कि बालों की देखभाल (Hair care) के लिए आप तमाम तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार इसके बेहतर रिज़ल्ट्स आपको नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में यह नुस्खा कारगर साबित हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह नुस्खा जीरा पानी (Cumin water) से तैयार होता है, जो आपके बालों को एक नहीं, बल्कि कई तरह के फायदे पहुंचाने में मददगार साबित हो सकता है. अब जीरे के पानी का इस्तेमाल आप बालों के लिए किस तरह से कर सकते हैं और ये किस तरह से आपके बालों के लिए फायदेमंद है. नीचे जानिए 


इस तरह तैयार करें जीरा पानी (how to prepare cumin water)


  1. एक गिलास पानी को पैन में गर्म होने के लिए रखें. 

  2. जब ये उबलने लगे तो इसमें एक बड़ा चम्मच जीरा डाल दें. 

  3. अब इस पानी को तब तक खौलने दें जब तक ये आधा गिलास न रह जाये. 

  4. इसके बाद गैस को बंद कर दें और पानी को किसी बाउल में छानकर ठंडा होने के लिए रख दें.


बालों पर इस तरह लगाएं जीरा पानी (Apply cumin water on hair like this)


  1. जीरे का पानी जब ठंडा हो जाये तो इसको किसी हेयर कलर ब्रश या रुई की मदद से बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं. 

  2. इसके बाद हल्के हाथों से कुछ देर तक सिर की मसाज करें. फिर एक घंटे तक इसे बालों में ऐसे ही लगा रहने दें उसके बाद सादे पानी से बालों को धो लें. 

  3. अगर आप चाहें तो बालों में जीरे का पानी लगाने की बजाय आप इस पानी से अपना सिर भी धो सकते हैं. इसके लिए शैम्पू करने के बाद सबसे आखिर में जीरे के एक मग पानी को बालों पर अच्छी तरह से डालकर बालों को धो लें. इसके बाद साफ पानी का इस्तेमाल न करें.


जीरा पानी से मिलने वाले फायदे (benefits of cumin water)


  1. जीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. 

  2. इसका पानी बालों में इस्तेमाल करने से बालों का टूटना-झड़ना तो रुकता ही है. 

  3. साथ ही डैंड्रफ से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है. 

  4. इसके साथ ही जीरे का पानी आपके बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में भी आपकी मदद करता है. 

  5. जीरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स बालों को मजबूत बनाने में भी खास रोल निभाते हैं.


ये भी पढ़ें: Ashwagandha in diabetes: शुगर पेशेंट जरूर खाएं ये जड़ी-बूटी, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल, ये है सेवन का सही तरीका


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.