Health Tips: रोगों का काल है जिमीकंद, जानें इसके 5 फायदे
जानकार बताते हैं कि जिमीकंद रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व शरीर की विभिन्न बीमारियों से रक्षा करते हैं. जिमीकंद में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और बीटा कौरोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं.
नई दिल्ली: जिमीकंद स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. भारत में इसे सब्जी,भरता के रूप में प्रयोग किया जाता है. जिमीकंद को ओल के नाम से भी जाना जाता है.आइए जानते हैं जिमीकंद के फायदों के बारे में....
जानकार बताते हैं कि जिमीकंद रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है. इसमें पाए जाने वाले तत्व शरीर की विभिन्न बीमारियों से रक्षा करते हैं. जिमीकंद में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और बीटा कौरोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं.
इन बीमारियों को करता है दूर
बवासीर, सांस रोग, खांसी, आमवात और कृमि रोगों के उपचार में जिमीकंद का उपयोग किया जाता है. जिन लोगों को लीवर या यकृत में समस्या है, उनके लिए डॉक्टर भी जिमीकंद खाने की सलाह देते हैं.
मोटापे को करे दूर
सेहत के लिहाज से इसे प्राकृतिक जड़ी-बूटी भी माना जाता है. यह वजन घटाने में भी सहायक होता है. इसमें फाइबर पाया जाता है. फाइबर शरीर की पाचन क्रिया को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है. अगर प्रतिदिन 30 ग्राम फाइबर का सेवन किया जाए, तो यह वजन घटाने में मदद कर सकता है.
Immunity Booster है ये जलेबी जैसा दिखने वाला फल, जानें इसके 5 फायदे
कैंसर से करता है रक्षा
जिमीकंद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर को कई रोगों से बचाने का काम करता है.अलग-अलग वैज्ञानिक शोध के अनुसार, जिमीकंद इंफ्लेमेशन प्रक्रिया को कम कर कोलन कैंसर से बचाव का काम कर सकता है.
गिलोय के इस फायदे को नहीं जानते होंगे आप! इन रोगों का है रामबाण इलाज
दिमाग को करता है तेज
जिमीकंद के सेवन से दिमाग तेज होता है. इसमें डाइओसजेनिन नामक तत्व मौजूद होता है. जानकारों के मुताबिक, अल्जाइमर रोग में डाइओसजेनिन सुधार कर सकता है.
विटामिन की कमी को करता है दूर
जिमीकंद आपके शरीर के लिए जरूरी विटामिन की कमी को पूरा करता है. विटामिन बी 6 हृदय रोग के जोखिम को कम करने के साथ-साथ चिड़चिड़ापन, सूजन और चिंता की स्थिति को कम कर सकता है. शरीर में विटामिन बी 6 की पूर्ति के लिए जिमीकंद का सेवन किया जा सकता है.आप जिमीकंद को उबाल कर सेवन कर सकते हैं.
नोटः इस आलेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
WATCH LIVE TV