Holi 2023: देशभर के करोड़ों लोग होली के रंगों में रंगने के लिए तैयार है. होली में गुलाल और पानी वाले रंग का मजा अपने आप में ही दोगुना हो जाता है. हालांकि, होली के रंग आपके मुसीबत ना बन जाए, इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. होली में खेल-खेल के दौरान कभी आंखों में रंग चला जाता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं. केमिकल वाले रंग ना तो आंखों के लिए सही है और ना ही त्वचा के लिए. आज हम आपको बताएंगे कि होली खेलते समय अपनी आंखों को किस तरह सुरक्षित रखें.



बरतें ये सावधानियां


  • मोबिल, पेंट आदि से तो गलती से भी होली न खेलें.

  • हर्बल कलर और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो सकती है.

  • हमेशा रंग को साफ पानी में ही घोलें.

  • होली खेलते वक्त चश्मा लगाकर रखें.

  • अगर आंखों में रंग चला जाए तो ठंडे पानी से आंख को धोएं.

  • जलन दूर होने तक अपनी आंखों को धोएं.

  • आंखों को रगड़ने की कोशिश बिल्कुल ना करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.