बारिश के मौसम में कीड़े के काटने या डंक मारने के ज्यादातर मामले सामने आते हैं, जिनका इलाज घर पर आसानी से किया जा सकता है. कीड़े के काटने से खुजली, सूजन और चुभन हो सकती है, जो एक या दो दिन में ठीक हो जाती है. कुछ कीड़े के काटने या डंक मारने से बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया, वायरस या पैरासाइट के फैलने का खतरा रहता है. मधुमक्खियों, यलो जैकेट, हॉर्नेट और फायर एंट्स के डंक से गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. आइए जानते हैं कि कीड़े के काटने या डंक मारने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीड़े के काटने पर सबसे पहले क्या करें?



कब लेनी चाहिए इमरजेंसी सर्विस?


  • सांस लेने में तकलीफ

  • होठों, चेहरे, पलकों या गले पर सूजन

  • चक्कर या बेहोशी आना

  • कमजोर और तेज पल्स

  • स्किन पर चकत्ते हो

  • मतली, उल्टी या दस्त

  • अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत अस्पताल जाएं या डॉक्टर की सलाह ले.