Dark Neck home Remedy: आमतौर पर लोग खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन कई लोग गर्दन के कालेपन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जो कई बार हमें लोगों के सामने शर्मिंदगी का अहसास कराता है. इसके अलावा काली गर्दन खूबसूरती को कम कर देती है. अगर आप भी गर्दन का कालापन हटाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन उपायों से हटाएं गर्दन का कालापन


1. बेसन का ऐसे करें उपयोग


  1. बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें

  2. इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें

  3. 20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें

  4. बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को सप्ताह में 2-3 बार जरूर दोहराएं


2. कच्चा दूध


  • गर्दन पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग किया जा सकता है.

  • एक कप कच्चा दूध लेकर उसमें रुई डुबोएं और गर्दन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं.

  • करीब महीने भर इसे यूज करने से आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. 


3. बेकिंग सोडा का इस तरह करें उपयोग


  1. बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक है

  2. आप इसे सादे पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें

  3. गर्दन पर इस पेस्ट को लगाकर करीब 15 मिनट तक रहने दें

  4. बेकिंग सोडा पैची स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है

  5. ये स्किन में होने वाली हाइपर पिग्मेंटेशन की दिक्कत को दूर करने में भी सहायक है


4. टमाटर का ऐसे करें यूज


  • टमाटर को नेचुरल ब्लीच माना जाता है, जो काली स्किन को चमकाने में मददगार है. 

  • टमाटर के एक भाग को काटकर उसके रस को गर्दन पर रगड़ें

  • टमाटर काली हो चुकी स्किन को साफ करने में मदद करता है

  • रस को गर्दन पर 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें.


ये भी पढ़ें; Video: चीनी स्क्रब से चेहरा बनेगा बेहद खूबसूरत, हट जाएंगे दाग-धब्बे, बस इस तरह करें उपयोग


डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओ ंपर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले हेयर एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.