How to clean underarms: मिनटों में अंडरआर्म्स का कालापन हटा देंगी ये चीजें, जानें कैसे
How to clean underarms: अंडरआर्म्स के कालेपन से कई लोग परेशान रहते हैं. हालांकि इस कालेपन को दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं.
How to clean underarms: ज्यादातर लोग अंडरआर्म्स के कालेपन से परेशान रहते हैं. इसके लिए वे बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते हैं. फिर भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता. इस खबर में हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अंडरआर्म्स के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं.
इन चीजों से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन (How to clean underarms)
खीरा
खीरा न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए भी आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट भी होते हैं, जो कि डार्क स्किन के इलाज के लिए सबसे अच्छे हैं.
एक खीरे को कद्दूकस करना होगा या मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
फिर इसके रस को छान लें.
अब एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं.
इसे रोजाना अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाएं
रोजाना ऐसा करने से कालापन दूर होगा और दुर्गध भी नहीं आएगी
आलू
सेहत के साथ आलू भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. आलू एसिडिक होते हैं. इनमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. अपनी डार्क स्किन को लाइट करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आलू के पतले टुकड़े को अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें.
इसके अलावा आप आलू की प्यूरी भी बना सकते हैं.
इसके रस को छान लें.
एक कॉटन बॉल लें और इसे जूस में डुबोएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं.
इसे सूखने दें और फिर गर्म पानी से धो लें.
नींबू
नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं. ये अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है.
आप नींबू को काट कर कुछ मिनटों के लिए अंडरआर्म्स पर मसाज करें.
ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
आप नींबू के रस में थोड़ी सी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं.
ये अंडरआर्म्स के कालेपन प्राकृतिक को रूप से दूर करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: lip care tips: काले पड़ गए हैं आपके होंठ तो करें ये काम, हो जाएंगे गुलाबी और मुलायम
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.