Constipation home remedies: आज के समय की जीवनशैली और खराब खान-पान के चलते कब्ज की समस्या होना आम बात है. इससे आपको पेट दर्द के साथ-साथ पेट भी भरा-भरा सा महसूस होता है जिससे आपको कुछ भी खाने का मन नहीं करता है. ऐसे में कब्ज की इस समस्या को दूर करने के लिए सब्जा सीड्स या तुलसी के बीज बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. सब्जा के बीज हाई फाइबर से भरपूर होते हैं जोकि आपके बाउल मूवमेंट को बढ़ावा देते हैं जिससे आपके पेट की गंदगी बाहर निकालना आसान हो जाता है. वहीं अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो सब्जा के बीज आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Constipation home remedies) सब्जा के बीज खाने के स्वास्थ्य लाभ......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्जा के बीज खाने के स्वास्थ्य लाभ (Health benefits of eating vegetable seeds)


कब्ज दूर करे
इसके लिए आप एक गिलास दूध में थोड़े से सब्जा के बीज मिलाएं. फिर आप इसको कुछ दिनों तक सोने से पहले पिएं. सब्जा के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं तो इससे कब्ज और दस्त से छुटकारा मिलता है. वहीं सब्जा में प्राकृतिक डिटॉक्स करने वाले कुछ होते हैं जिससे आपको मल त्याग में आसानी होती है. 


वजन घटाए
सब्जा के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं जोकि पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं. इसके अलावा ये ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे गुणों से भरपूर होता है इसलिए इसके सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जिससे आपको फैट बर्न करने में आसानी मिलती है. 


खांसी और सर्दी में राहत प्रदान करे
अगर आपको सर्दी-खांसी और अस्थमा की समस्या है तो सब्जा के बीज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सब्जा के बीजों में एंटीस्पास्मोडिक गुण भी मौजूद होते हैं जोकि इन बीमारियों में काफी असरदार होते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|