हर रोज बासी मुंह चबाएं तुलसी के सिर्फ 5 पत्ते, शरीर से एक-एक करके फ्लश आउट हो जाएंगी ये बीमारियां
Advertisement
trendingNow12524596

हर रोज बासी मुंह चबाएं तुलसी के सिर्फ 5 पत्ते, शरीर से एक-एक करके फ्लश आउट हो जाएंगी ये बीमारियां

Health Benefits of Tulsi: रोजाना पांच तुलसी के पत्ते चबाना शरीर को कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है. 

 

हर रोज बासी मुंह चबाएं तुलसी के सिर्फ 5 पत्ते, शरीर से एक-एक करके फ्लश आउट हो जाएंगी ये बीमारियां

तुलसी के पौधे का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह सेहत के नजरिए से भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. आयुर्वेद में तुलसी के पत्तों को 'औषधि का रानी' कहा जाता है.  तुलसी में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स, और एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण होते हैं.

ऐसे में अगर आप हर दिन पांच तुलसी के पत्ते खाली पेट चबाते हैं, तो यह आपके शरीर से कई बीमारियों को एक-एक करके बाहर कर सकता है. यहां आप तुलसी के पत्ते के सेवन के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में जान सकते हैं.

वायरल बुखार

तुलसी के पत्तों में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो शरीर में वायरल इंफेक्शन को खत्म करने में मदद करते हैं. अगर आप नियमित रूप से तुलसी के पत्ते चबाते हैं, तो वायरल बुखार जैसी समस्याएं कम हो सकती हैं और शरीर जल्दी ठीक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- स्मोकिंग से फ्लू और वायरल इंफेक्शन बन सकता है घातक: शोध

 

सर्दी और खांसी

तुलसी के पत्ते सर्दी, खांसी और जुकाम में राहत देने का काम करते हैं. इन पत्तों में आयुर्वेदिक गुण होते हैं जो श्वसन तंत्र को मजबूत करने और श्वास नलिकाओं को साफ रखने में मदद करते हैं. 

पाचन संबंधी समस्याएं

तुलसी के पत्ते पेट को साफ रखने और पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इन पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पेट की सूजन को कम करते हैं और गैस, कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं. 

तनाव से छुटकारा

तुलसी के पत्तों का सेवन मानसिक तनाव को कम करने में सहायक होता है. तुलसी में 'आद्रक' नामक एक तत्व होता है जो मानसिक शांति और स्थिरता लाने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से आप मानसिक रूप से मजबूत महसूस कर सकते हैं. 

डायबिटीज

तुलसी के पत्तों का सेवन ब्लड  शुगर के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को बेहतर बनाता है, जिससे डायबिटीज की समस्या पर काबू पाया जा सकता है. 

इसे भी पढ़ें- Tea For diabetes: डायबिटीज मरीजों के लिए सेहतमंद हैं ये 5 चाय, Blood Sugar कंट्रोल रखने में मिलती है मदद

 

दिल की बीमारियां

तुलसी के पत्तों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो दिल की सेहत को बेहतर बनाते हैं. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं. इससे दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है और दिल स्वस्थ रहता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news