People With Oily Skin Should Avoid These Foods: ऑयली स्किन के साथ जीना आसान नहीं है, जिन महिलाओं और परुषों की त्वचा ऑयली है उनको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना बड़ी चुनौती साबित होती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फूड हैबिट्स का भी खास ख्याल रखना होगा वरना चेहरे पर दाने, मुंहासे, व्हाइट हेड्स या ब्लैक हेड्स निकल सकते हैं. आइए जानते हैं आपको कौन-कौन से फूड आइटम्स से परहेज करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑयली स्किन वाले लोग इन चीजों से बना लें दूरी


ऑयली फूड
भारत में एक बड़ी तादात ऐसी है जो ऑयली फूड्स के बिना नहीं रह सकती, वैसे तो ये हर तरह से सेहत के लिए नुकसानदेह है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इनसे खास तौर से परहेज करना चाहिए वरना मुंहासों और दाने निकलने के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे.


कच्ची सब्जियां
कई कच्ची सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते है. आमतौर इन्हें सलाद के तौर पर खाया जाता है जो एक हेल्दी डाइट है, लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो बेहतर है कि सब्जियों को पकाकर ही खाएं.


कटहल
कटहल की पैदावार गर्मी के मौसम में होती है, जिसे काफी लोग खाना पसंद करते हैं क्योंकि इसका मीठा स्वाद सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इससे पूरी तरह दूरी बना लें क्योंकि आपके चेहरे पर पिंपल्स आ सकते हैं.


फुल फैट डेरी प्रोडक्ट
दूध और इससे बनी चीजों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कोशिश करें कि ज्यादा फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स न खाएं क्योंकि इससे स्किन के पोर्स बंद होने लगते हैं और चेहरा और ज्यादा ऑयली बन सकता है. ऐसे में एक्ने और पिंपल्स आ सकते है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)