Strong Knee Exercise: बढ़ती उम्र के कारण घुटनों का लचीलापन कम होता रहता है और घुटने कमजोर हो जाते हैं. जिसके कारण सीनियर सिटीजन को चलने, उठने-बैठने में दिक्कत आने लगती है. लेकिन इस आर्टिकल में बताई जा रही सिर्फ एक आसान एक्सरसाइज को रोजाना करने से कमजोर घुटनों को मजबूत बनाया जा सकता है. यह एक्सरसाइज बच्चे भी कर सकते हैं, जिससे उनके घुटने भी मजबूत बन जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घुटने कमजोर होने या घुटनों में दर्द का कारण (Reasons of Weak Knees)
बुजुर्गों के घुटने कमजोर होने या उनके जोड़ों में दर्द होने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-



ये भी पढ़ें: क्या आपकी जिम में हैं ये खास बातें? जानें आपकी जिम बेहतर है या नहीं?


Knee Extension Exercise: कमजोर घुटनों को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज
कमजोर घुटनों को मजबूत बनाने के लिए आपको उनके आसपास की मसल्स, हड्डियों और फ्लूइड को मजबूत बनाने की जरूरत होती है. रोजाना घुटने की एक्सरसाइज का अभ्यास करने से आपके घुटनों और उसके आसपास का पूरा हिस्सा मजबूत बनता है. इसके लिए आप नी एक्सटेंशन एक्सरसाइज (Knee Extension Exercise) कर सकते हैं. आइए घुटनों को मजबूत बनाने वाली नी एक्सटेंशन एक्सरसाइज (Knee Extension Exercise Steps) को करने का तरीका जानते हैं.


  1. नी एक्सटेंशन एक्सरसाइज को करना काफी आसान है. इसके लिए आप किसी कुर्सी पर बैठ जाएं.

  2. अपनी कमर को सीधा रखते हुए पैरों का पूरा वजन दोनों तलवों पर समान रूप से डालें.

  3. तलवों को जमीन पर अच्छी तरह टिका लें.

  4. अब अपने दायें पैर को धीरे-धीरे आगे की तरफ पूरा फैला लें.

  5. जब वह पूरा फैल जाए, तो 1-2 सेकेंड वैसे ही रखें और फिर धीरे-धीरे नीचे लाएं.

  6. यही प्रक्रिया दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं.

  7. इसी एक्सरसाइज को धीरे-धीरे जितना हो सके, करते रहें और आप कुछ समय बाद टखनों पर हल्का वजन भी लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: एड़ी में दर्द का आयुर्वेदिक इलाज: सिर्फ एक पत्ते के इस्तेमाल से मिलेगा फायदा


नी एक्सटेंशन एक्सरसाइज के फायदे (Knee Extension Exercise Benefits)


  • क्वाड मसल्स को मजबूत बनाती है

  • घुटनों का लचीलापन बढ़ाती है

  • घुटने शरीर का वजन उठा पाने में सक्षम होते हैं.

  • चलने-फिरने में घुटने चोटिल होने का खतरा कम हो जाता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.