White Hair Causes: ऊट-पटांग खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते आजकल शरीर को बहुत से नुकसान पहुंच रहे हैं. काम की व्यस्तता के चलते सही रुटीन न फॉलो करने से बॉडी प्रभावित होती है. कुछ छोटी-छोटी चीजें हैं जिनपर हम ध्यान नहीं दे पाते जिसमें चेहरा और बाल अहम है. बालों की समस्या से आजकल का युवा काफी प्रभावित है. किसी के बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं तो किसी को बालों के झड़ने की समस्या है. ऐसे में लोग मार्केट में उपलब्ध महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोगों को स्थायी समाधान नहीं मिलता. चो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या समय से पहले लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेयर कलर का इस्तेमाल करना
आजकल फैशन करना किसे नहीं पसंद. हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए नए नए ट्रिक्स अपनाता है. ऐसे में जानकारी के अभाव में ये ट्रिक्स उनपर भारी पड़ जाती हैं. दूषित हवा और मिलावट वाला खाना खाने की वजह से उम्र से पहले बाल सफेद हो जाते हैं. बूढ़े ना दिखें इस चक्कर में हम अपने बाल को कलर करना शुरू कर देते है. बता दें डाई करने से बाल रूखे, बेजान होने के साथ-साथ पहले से और भी ज्यादा सफेद होने लगते हैं. इसलिए आप डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करने से बचें.


हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल 
बालों को सिल्की शाइनी बनाने के लिए आजकल लोग पार्टी में जाने से पहले हीटिंग प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल जरूर करते हैं. बता दें ऐसी चीजों का बार-बार इस्तेमाल करने से आपके बाल दो मुंहे और कमजोर हो जाते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार हिटिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल उम्र से पहले सफेद भी हो सकते हैं. 


हाइड्रेशन की कमी के कारण
एक्सपर्ट का कहना है कि जब बालों में हाइड्रेशन की कमी होती है तो बाल उम्र से पहले सफेद होना शुरू हो जाते हैं. यदि आप बालों पर नेचुरल ऑयल या जिसमें ज्यादा हाइड्रेशन की मात्रा हो वैसे ऑयल लगाते हैं तो आपके बाल टूटने भी बंद हो सकते हैं. इसके साथ ही बाल सफेद होने से भी बच सकते हैं. 


सफेद बालों को रोकने का एकमात्र घरेलू उपाय
समय से पहले सफेद हुए बालों को नैचुरली काला करने के लिए आप बादाम, नारियल या जैतून का 3 बड़ा चम्मच तेल लें. फिर इसमें आंवले के 7 से 8 टुकड़े मिलाकर उबाल लें. इसे ठंडा होने के बाद रात में स्कैल्प पर लगाएं. सुबह हल्के हर्बल शैम्पू से वॉश कर लें. ऐसा एक महीने तक करने से आपको फर्क दिखेगा. साथ ही धीरे-धीरे बाल सफेद होना बंद हो जाएंगे.  


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.