MASK FOR HAIR CARE: लंबे बाल चाहिए तो सिर में लगाएं ये चीज, बालों की ये 3 बड़ी समस्याएं भी होंगी खत्म
MASK FOR HAIR CARE: इस खबर में हम आपके लिए तीन ऐसे हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो बालों का खास ख्याल रखते हैं. जानिए बालों को लंबा कैसे करें...
MASK FOR HAIR CARE: इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि बाल (Hair) हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए जितनी देखभाल स्किन की जरूरी है, उतनी ही बालों की भी जरूरी है. आजकल प्रदूषण, गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल (Bad Lifestyle) के कारण बालों की सेहत खराब हो जाती है. इसके कारण समय से पहले बालों का सफेद होना, झड़ना, रूसी और डैमेज हेयर (Damage Hair) की परेशानी शुरू हो जाती है.
बालों से जुड़ी इन परेशानियों को दूर करने के लिए बालों को पोषण देने की जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपके लिए दही से बने ऐसे तीन हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो बालों में पोषण देने के साथ हर तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगे.
बालों के लिए फायदेमंद मास्क (beneficial masks for hair)
1. दही और शहद का हेयरमास्क
एक कप दही में दो चम्मच शहद मिलाकर लगाएं.
इससे बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाकर मसाज करें.
करीब आधा घंटा बालों पर लगा रहने दें.
इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर को धो लें.
फायदा
दही बालों की कंडीशनिंग का काम करता है और शहद बालों को नमी प्रदान करता है. दही और शहद से बना ये मास्क आपके बालों को पोषण देने के साथ उनकी ड्राईनेस को दूर करेगा. बालों को मुलायम बनाएगा और चमक वापस लौटाएगा.
2. दही और करी पत्ता
मुट्ठीभर करीपत्ते को पीसकर इस पेस्ट को एक कप दही में मिक्स कर लें.
इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं.
करीब एक घंटे लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें.
फायदा
करी पत्ते और दही से बना ये मास्क आपके बालों को असमय सफेद होने से रोकता है. बालों को सॉफ्ट बनाता है और हेयर फॉल को कंट्रोल करता है.
3. दही-मेथी और प्याज
चार चम्मच दही, तीन चम्मच प्याज का रस, एक चम्मच मेथी पाउडर लें.
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
इसके बाद इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं.
करीब आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें.
इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर को धो लें.
फायदा
ये मास्क बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बाल सिल्की होते हैं.
Hair Growth TIPS: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, तेजी से बढ़ेंगे बाल, ये 4 समस्याएं भी होंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV