Drumsticks benefits: खाने में टेस्टी और पोषक तत्वों से भरपूर खाना आपको खाने के लिए मिले तो आप जरूर खुश होंगे. हम आज ऐसी एक सब्जी के बारे में बात करेंगे, जिसके सेवन से गजब के फायदे मिलेंगे. यह सब्जी है सहजन यानी ड्रमस्ट‍िक. आपने कभी न कभी इसकी सब्जी जरूर खाई होगी. इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन (ए, सी, बी) की मात्रा अधिक होती है. इसके अलावा, इसमें मल्टीविटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, एमिनो एसिड और औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपको हमेशा चुस्त, दुरुस्त और जवां रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरुषों के लिए क्यों फायदेमंद है ड्रमस्ट‍िक?
पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए ड्रमस्ट‍िक गुणकारी है. इसके नियमित सेवन से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ते हैं. यह पुरुषों में यौन क्षमता भी बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही, इसमें विटामिन-सी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो पुरुषों में शक्ति बढ़ाने का काम करता है. इसके सेवन से थकान और कमजोरी को दूर किया जा सकता है.


ड्रमस्ट‍िक के फायदे


1. कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल होता है
ड्रमस्ट‍िक के सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रह सकता है. बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल ब्लड वेसेल्स में क्लॉटिंग हो सकती है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. 


2. तेज होती है आंखों की रोशनी
ड्रमस्ट‍िक आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है. जिन लोगों की आंखें कमजोर हैं, उन्हें ड्रमस्ट‍िक का सेवन जरूर करना चाहिए. 


3. आयरन की कमी होती है पूरी
डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए ड्रमस्ट‍िक फायदेमंद है. इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है.


4. मजबूत हड्डियां
शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में ड्रमस्ट‍िक मदद करता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस से लड़ने में कारगर होते हैं.


5. यूरीन इंफेक्शन ठीक करता है
यूरीन इंफेक्शन की समस्या महिलाओं में आम होती है. इसको दूर करने के लिए ड्रमस्ट‍िक का सेवन करें. आपको तुरंत आराम मिलेगा.


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.