आयुर्वेद में ऐसे कई नुस्खे बताए गए हैं, जो कि सेहत के लिए रामबाण साबित होते हैं. इसी तरह आयुर्वेद दूध के साथ देसी घी का सेवन करने के लिए कहता है. यह आयुर्वेदिक नुस्खा खासकर पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. घी के साथ दूध पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आइए दूध के साथ घी का सेवन करने से मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Milk with Desi Ghee Benefits: दूध के साथ घी का सेवन करने के गजब फायदे


1. ग्लोइंग स्किन
दूध में देसी घी मिलाकर पीने से त्वचा को फायदा पहुंचता है. घी और दूध दोनों ही नैचुरल मॉइश्चराइजर होते हैं. सोने से पहले दूध और घी का सेवन करने से त्वचा सुंदर और जवां दिखने लगती है. मुंह में छाले की समस्या का भी यह बेहतरीन उपाय है.


2. गहरी नींद
घी का सेवन करने से तनाव कम होता है. इसलिए आप गुनगुने दूध में घी का सेवन करें, यह आयुर्वेदिक नुस्खा नसों और दिमाग को शांत करता है और गहरी व मीठी नींद प्राप्त करने में मदद करता है.


3. पुरुषों का यौन स्वास्थ्य
दूध के साथ देसी घी का सेवन करने से पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ सकती है. वहीं, यह नुस्खा पुरुषों में वीर्य उत्पादन भी बढ़ाता है. यह घरेलू उपाय पुरुषों की परफॉर्मेंस को लंबे समय तक बढ़ाता है.


4. तेज मेटाबॉलिज्म
दूध के गिलास में घी को डालकर पीने से मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन सुधरने लगता है. इससे शरीर तेजी से फैट बर्न करता है और अतिरिक्त चर्बी नहीं बढ़ने देता. 


5. गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद
पुरुषों के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी दूध और देसी घी का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है. क्योंकि, दूध और घी में मौजूद पोषक तत्व प्रेगनेंट महिलाओं और गर्भ में पल रहे शिशु को जरूरी पोषण देते हैं और उसके विकास को स्वस्थ बनाते हैं.


Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.