जल्द मिलेगी बच्चों की कोरोना वैक्सीन! तीसरे चरण के ट्रायल सफल, कंपनी का दावा- 100 फीसदी प्रभावी
वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर....
नई दिल्ली: दुनिया के कई देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं. महामारी की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर बरपाया है. इसी बीच अमेरिका से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित कर दिए हैं. मॉडर्ना के मुताबिक उसकी वैक्सीन ट्रायल में बच्चों पर 100% प्रभावी और सुरक्षित पायी गई.
12 से 17 साल के बच्चों पर किया ट्रायल
अमेरिका की कंपनी मॉडर्ना के वैक्सीन ट्रायल में 12 से 17 साल के 3 हज़ार 732 बच्चों ने भाग लिया था, जिसमे 12 से 17 साल के 2 हजार 488 बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई गई थीं.
पहली डोज 93% प्रभावी
जिन बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी थीं, उनमे कोरोना के लक्षण नहीं सामने आए, साथ ही ट्रायल में बच्चों को एक डोज लगने के बाद मॉडर्ना की पहली डोज 93% प्रभावी पायी गयी.
मंजूरी के लिए कंपनी जल्द करेगी अप्लाई
दूसरे और तीसरे चरण के नतीजे आने के बाद वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कहा कि वो अपनी वैक्सीन को बच्चों के लिए मंजूरी दिलवाने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) के पास जून के महीने में अप्लाई करेगी.
ये भी पढ़ें: मास्क लगाने से हो रही स्किन प्रॉब्लम, घर बैठे अपनाएं ये टिप्स, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
WATCH LIVE TV