Glowing skin TIPS:  सर्दियों (Winter) के मौसम में त्वचा (Skin) का रूखा और बेजान होना आम बात है. फिर वो चाहे फेस की स्किन हो या फिर होंठों, एड़ियों और बॉडी के अन्य पार्ट्स की. बेजान स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ज्यादातर लोग फेस और लिप्स केयर के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. कुछ घरेलू चीजें ऐसी भी हैं जो केवल फेस की स्किन को ही सॉफ्ट और पिंक नहीं बनाती हैं, बल्कि लिप्स को भी कोमल और गुलाबी (Soft and pink) बनाने में मदद करती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको कुछ ऐसे ही पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं. जिनको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है. साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी आपको नहीं रहेगा, क्योंकि ये पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद किफायती भी. नीचे जानिए उनके बारे में... 


सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए पेस पैक (Pace pack for soft and glowing skin)


1. संतरे का छिलका और दूध


  • संतरे के छिलके को सुखाकर पीस कर स्टोर कर लें. 

  • फिर संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर लें.

  • अब इसमें दूध मिक्स करें और पांच मिनट सेट होने दें. 

  • इसके बाद इस पेस्ट को फेस के साथ अपने लिप्स पर भी लगायें और बीस मिनट बाद धो लें.


फायदा-  संतरे का छिलका और दूध पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट एंड पिंक बनाने में काफी मदद कर सकता है. 


2. केला और दूध या गुलाबजल


  • केला और दूध को भी आप फेस पैक के लिए चुन सकते हैं. 

  • इसके लिए आप आधा केला लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें. 

  • फिर इसमें चौथाई कप दूध  मिक्स कर लें और एक चम्मच शहद भी मिला लें. 

  • अगर आपके पास दूध नहीं है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

  • अब इस पैक को अपने स्किन पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद धो लें.


फायदा- केला और दूध से तैयार ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकता है. 


3. शहद और मलाई


  • एक चम्मच शहद में एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 

  • फिर इस पैक को अपनी स्किन पर लगाकर पांच-सात मिनट तक गोलाई में मसाज करें.

  •  इसके बाद बीस मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें. 

  • इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.


फायदा- स्किन को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 


Skin Care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं कच्चा दूध, दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, मिलेगा गजब का निखार


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​


WATCH LIVE TV