Study: आपकी उम्र बढ़ा सकता है Sex, रिसर्च में सामने आईं चौंकाने वाली बातें
न्यू इंग्लैंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (New England Research Institute) के शोधकर्ताओं (Researchers) द्वारा सेक्स (Sex) पर किए शोध में कई बातें सामने आई हैं. शोध के मुताबिक, सेक्स करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और सेक्स करने से शरीर स्वस्थ रहता है.
सेक्स से गंभीर बीमारियों से कम होता खतरा
न्यू इंग्लैंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा सेक्स पर किए शोध में कई बातें सामने आई हैं. शोध के मुताबिक, सेक्स करने से शारीरिक और मानसिक संतुष्टि मिलती है और तनाव भी कम होता है. इसके अलावा गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. सेक्स करने से ब्लड प्रेशर की समस्या से भी बचा जा सकता है.
सेक्स से हार्ट की प्रॉब्लम का खतरा होता है कम
यह शोध 65 साल की उम्र के 1,120 पुरुषों पर किया गया था. अब 22 साल बाद जाकर इसके नतीजे आए हैं. इसके शोध में सामने आया है कि रोजाना सेक्स (Sex) करने से दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
हार्ट अटैक के बाद जीने की संभावना ज्यादा
शोध में सामने आया है कि अगर आपकी सेक्स लाइफ एक्टिव है तो हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के बाद भी जिंदा रहने की संभावना बनी रहती है. शोध में पाया गया कि जिन लोगों ने हफ्ते में एक से ज्यादा बार सेक्स किया, उनके मरने की संभावना 27 फीसदी तक कम थी. इसके अलावा वो लोग जो कभी-कभी ही सेक्स करते थे, उनमें यह संभावना केवल 8 फीसदी तक कम थी.
सेक्स करने से बढ़ती है उम्र
शोध के अनुसार, अगर कोई हफ्ते में एक बार सेक्स करता है तो उसकी उम्र 37 फीसदी तक बढ़ जाती है. इस शोध के नतीजे से आप सेक्स का फायदा (Sex Benefits) समझ सकते हैं.
सेक्स से बढ़ती है फिजिकल एक्टिविटी की क्षमता
इस शोध में पाया गया है कि जो पुरुष सेक्स लाइफ में एक्टिव रहते हैं, उनमें फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) करने की क्षमता ज्यादा होती है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है.