WHO ने खान-पान पर पहली बार जारी की गाइडलाइन, जल्दी से पढ़ें
आइए जानते हैं उन कारगर उपायों के बारे में...
WHO के 5 टिप्स आपके खाने को करेंगे संक्रमण मुक्त
खाने की किसी भी तरह की वस्तु को छूने से पहले आप अच्छी तरह से हाथों को धो लें.
WHO के 5 टिप्स आपके खाने को करेंगे संक्रमण मुक्त
फ्रिज में जब खाना रखें तो कच्चा और पका हुआ भोजन अलग-अलग रखें. इससे पैथोजेनिक माइक्रोऑगेनिज्म (Pathogenic organisms) पनप नहीं पाते. बता दें कि पैथोजेनिक माइक्रोऑगेनिज्म शरीर में कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं.
WHO के 5 टिप्स आपके खाने को करेंगे संक्रमण मुक्त
खाने में पैथोजेनिक माइक्रोऑगेनिज्म न पनप पाएं इसके लिए खाने को अच्छी तरह पकाएं. अधपका खाना पैथोजेनिक माइक्रोऑगेनिज्म के लिए उपयुक्त वातावरण बनाता है और यह तेजी से पनपते हैं.
WHO के 5 टिप्स आपके खाने को करेंगे संक्रमण मुक्त
हमेशा याद रखें कि खाना स्वच्छ पानी में ही बनाएं.
WHO के 5 टिप्स आपके खाने को करेंगे संक्रमण मुक्त
खाने को सही तापमान पर ही रखें. स्थितियां तो विपरित हैं हीं लेकिन हम अपनी सूझबूझ से इन्हें मात दे सकते हैं. थोड़ी सी सावधानी से हम अपनी और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं.