पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाएगा आम से तैयार यह फेस पैक, जानें विधि और उपयोग का तरीका
हम आपके लिए एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं...
नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें धूल, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे, टैनिंग, ब्लैकहेड्स, अन-इवन स्किन टोन और सनबर्न जैसी समस्याएं शामिल हैं. अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है तो ये खबर आपके काम की है.
इन सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में घेरलू नुस्खे बेहद ही उपयोगी साबित होते हैं. इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिंपल्स, एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात दिलाने में आम बेहद ही कारगर है, क्योंकि यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर रहता है, जो त्वचा पर एजिंग और रिंकल्स को भी कम करता है. यह स्किन को निखारने के साथ ही उसे कोमल और मुलायम बनाता है.
ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए ऐसे तैयार करें फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच आम के गूदे में एक चम्मच शहद, एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच दूध को मिला लें.
इस सामग्री को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद, हाथों को गीला करके सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करते हुए पैक को छुटाएं.
बाद में गुनगुने पानी से स्किन को धो लें.
फायदा- आम का यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है, इसके साथ ही त्वचा से डेड स्किन सेल्स और ब्लैक हेड्स को हटाने में कारगर है.
मुंहासे दूर करने के लिए ऐसे बनाएं फेस पैक
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच आम के गूदे में 2 चम्मच शहद, डेढ़ चम्मच बादाम का तेल और एक-चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर को अच्छे से मिला लें. अब चेहरे को ढंग से साफ कर इस पेस्ट को लगाएं.
20 मिनट तक सूखाने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा- इस फेस पैक के नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से मुहांसों की समस्या खत्म हो सकती है.
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
आम के इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच आम के गूदे में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही और एक कप दूध या फिर हैवी क्रीम को मिला लें.
इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें.
20 मिनट तक चेहरे को सूखाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा- ऐसा करने से त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल की समस्या खत्म हो सकती है.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में इस समय पीना शुरू कर दें बस 1 गिलास नींबू पानी, लीवर रहेगा ठीक, एक्सपर्ट्स ने बताए गजब के फायदे!
डिस्केलमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इस पर अमल करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.