घर में मौजूद हरा धनिया आपके चेहरे को खूबसूरत बना सकता है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे को पोषण मिलता है और चेहरे को खराब करने वाले पिंपल्स और झुर्रियां दूर होती हैं. हरा धनिया चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करता है. इसके लिए बस आपको हरा धनिया से तैयार फेस पैक (Face Pack for Glowing Skin) का इस्तेमाल करना होगा. आइए, हरा धनिया से बने तीन फेस पैक (Green Coriander Face Pack) को बनाने की विधि जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरा धनिया के पत्ते और एलोवेरा फेस पैक (Coriander and Aloe vera)
क्या-क्या चाहिए



फेस पैक बनाने की विधि
सबसे पहले आपको बारीक पिसा हुआ हरा धनिया और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाना है और फिर 20-25 मिनट बाद साफ व सामान्य पानी से धो लेना है. हरा धनिया और एलोवेरा जेल का यह फेस पैक लगाने से मुंहासों के निशान, झुर्रियां आदि दूर होती हैं.


ये भी पढ़ें: Rose Water: चेहरे पर लगाना चाहिए शुद्ध गुलाब जल, जानें घर पर बनाने का आसान तरीका


हरा धनिया और शहद फेस पैक (Coriander and Honey Benefits)


  • 2 चम्मच बारीक पिसा हुआ हरा धनिया

  • 1 चम्मच शहद

  • 2 चम्मच दूध

  • 1 चम्मच नींबू का रस


फेस पैक बनाने की विधि
आपको पिसा हुआ हरा धनिया, शहद, दूध और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाना है. इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 30 मिनट बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें.


ये भी पढ़ें: Glowing Skin: मॉर्निंग में रोजाना करने चाहिए ये 4 काम, लौट आएगी त्वचा की चमक, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज


हरा धनिया और चावल फेस पैक (Coriander Leaves and Rice Face Pack)


  • 2 चम्मच बारीक पिसा हुआ हरा धनिया

  • 1 चम्मच चावल का आटा

  • 1 चम्मच दही


फेस पैक बनाने की विधि
आप हरा धनिया, चावल का आटा और दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक सूखने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें. हरा धनिया और चावल का यह फेस पैक स्किन को साफ करने में मदद करता है. जहां चावल का आटा डेड सेल्स को निकालता है, वहीं, हरा धनिया त्वचा को निखारने में मदद करता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.