नई दिल्ली: अस्थमा मरीजों के लिए बदलता मौसम बड़ा खतरनाक होता है. क्योंकि मौसम बदलने के बाद जो धूल उड़ती है उससे कीटाणुओं को फैलने-पनपने का मौका मिल जाता है. यूं भी वातावरणीय कारकों से फैल रही एलर्जी के कारण अस्थमा (Asthma) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्थमा के मरीजों को आम तौर पर सासं लेने में परेशानी होती है. ऐसे में दवाई की जगह कुछ ऐसी जड़ी बूटियों वाले चाय पीएं जिन्हें पीने से आपको तुरंत आराम मिलेगा. आपको बताते हैं कुछ खास आयुर्वेदिक चाय के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीलगिरी चाय
नीलगिरी चाय में यूकेलिप्ट के पेड़ की पत्तियों के बनाई जाती है और ये एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. ऐसे में अस्थमा से पीड़ित हैं उनके लिए ये चाय बहुत फायदेमंद होती है. ये चाय फेफड़ों में सूजन को कम करती है साथ ही बलगम बनने से भी रोकती है.


काली चाय
काली चाय आप बिना दूध के बनाएं तो ये ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. इसमें फायटोकेमिकल्स, एंटी ऑक्सीडेंट्स, फ्लोराइड्स, टेनिन्स जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व डायबिटीज के अलावा अस्थमा जैसी बीमारियों से भी लड़ने का काम करते हैं.


ये भी पढ़ें, Diabetes: केवल मीठा खाने से ही नहीं, रोज की इन चीजों से भी बढ़ता है आपका शुगर लेवल


शहद और दालचीनी की चाय
ये चाय भी अस्थमा के मरीजों के लिए लाभकारी है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसमें ग्रीन टी की कुछ पत्तियां मिलाने से और भी फायदा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रीन टी के एंटी ऑक्सीडेंट्स फेफड़ों में सूजन को कम करने का काम करता है. वहीं दालचीनी एंटीफंगल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होती है.


सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें