Brain Health: हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है हमारा दिमाग. यह हमारा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास करता है. दिमाग की देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना दिमाग के हम कुछ भी नहीं कर सकते. उम्र बढ़ने के साथ-साथ दिमाग का काम धीमा पड़ जाता है, लेकिन कुछ बुरी आदतें भी हैं, जो दिमाग को कमजोर बना सकती हैं. आज हम इन बुरी आदतों के बारे में बात करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम नींद: आज की आधुनिक लाइफ में लोग गैजेट्स में ज्यादा बिजी रहते हैं, जिसके चलते वह अच्छी तरह नींद नहीं पूरी कर पाते. अच्छी नींद हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यकता होती है. नियमित नींद से वंचित रहने से दिमाग पर दबाव पड़ता है और स्ट्रेस का कारण भी बन सकता है.


खाने की गलत आदत: कई बार लोग ज्यादा खाना खा लेते हैं. यह आपको खुशी दे सकता है, लेकिन शरीर को इससे नुकसान पहुंचता है. आपने खाने में ज्यादा मसालेदार, तला हुआ और चीनी से भरपूर चीजों शामिल न करें.


सिगरेट और शराब: सिगरेट और शराब भी आपके दिमाग को नुकसान पहुंचाती हैं. जो लोग नियमित रूप धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं, उनके दिमाग में समस्याएं पैदा हो सकती हैं और याददाश्त कमजोर होने लगती हैं.


ज्यादा देर तक बैठना: डेस्क जॉब करने वाले लोग अधिकतर समय तक बैठे रहते हैं, जिससे उनका पोस्टर और शरीर दोनों खराब होता है. एक ही पोजिशन में ज्यादा देर तक बैठे रहने से शरीर में खून का दबाव कम होता है और दिमाग को नुकसान पहुंचता है.


फोन का ज्यादा इस्तेमाल: फोन का ज्यादा उपयोग करने से आपके दिमाग पर प्रेसर पड़ता है, जिससे आप तनाव में रहते हैं. फोन के ज्यादा इस्तेमाल से दिमाग के काम में कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं जैसे कि असंतुलित अवस्था, नींद न आना और दिमाग की अस्थिरता.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.