गर्मी से कैसे पाएं निजात, सिर्फ में 1 मिनट में यहां जानिए
जाड़े का मौसम अलविदा कह चुका है। गर्मी चंद दिनों में दस्तक दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में आप अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखे। बदले मौसम में फिट बने रहने के लिए लाइफ स्टाइल में भी बदलाव जरूरी है ताकि आने वाले महीनों में आप पूरी तरह स्वस्थ रह सकें।
नई दिल्ली: जाड़े का मौसम अलविदा कह चुका है। गर्मी चंद दिनों में दस्तक दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में आप अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखे। बदले मौसम में फिट बने रहने के लिए लाइफ स्टाइल में भी बदलाव जरूरी है ताकि आने वाले महीनों में आप पूरी तरह स्वस्थ रह सकें।
पेश है गर्मी से निजात पाने के ये स्मार्ट टिप्स
-ज्यादा से ज्यादा पानी पाना चाहिए। शरीर में पानी की मात्रा कम नहीं होने दे।
-एल्कोहल और कैफीन से तौबा करे।
-इसके लिए आप ठंडा शावर स्नान भी कर सकते है।
-जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर नहीं निकले।
-गर्मी से बचने के लिए पंखे और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करे।
-नींद हमेशा पूरी ले। अगर आपको थकान लगे तो तुरंत आराम करे।
-ताजा खाना खाए। सलाद और फल पर्याप्त मात्रा में ले।
-जब भी आप बाहर हो तो धूप में नहीं रहे। छाया में ही रहे।
-सूती कपड़े पहने। कम वजन वाले आरामदायक कपड़े पहने।
-पेय पदार्थों का खूब सेवन करे।