Belly Fat: लटकती तोंद हो जाएगी अंदर, रोज 10 मिनट निकालकर करें ये Exercises
Exercise for belly fat: पेट की चर्बी कम करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप बहुत बिजी रहते हैं और जिम जाने का समय नहीं निकाल पाते हैं तो रोज 10 मिनट निकालकर घर में ये एक्सरसाइज करें. 7 दिन में आपको अंतर दिखने लगेगा.