Health News: बच्चों को होने वाले ऐसे रोग जिन्हें हम समझते हैं नार्मल, हकीकत में होते हैं बेहद खतरनाक
छोटे बच्चों का बदलते मौसम के दौरान काफी ख्याल रखना होता है. बच्चों का शरीर बेहद सेंसिटिव होता है. इसलिए बच्चे ज्यादातर बीमारियों के चपेट में आसानी से आ जाते हैं. मानसून के आते ही देखा जाता है कि कई बीमारियां बच्चों के पिछे पड़ जाती हैं. डायरिया इनमें सबसे कॉमन बीमारी है.