क्या सचुमच वॉकर से बच्चों का जल्दी होता है विकास? जानें इसके नुकसान और फायदे
Walker`s Advantages and Loss: वॉकर का इस्तेमाल कितना फायदेमंद और इससे शरीर को कितना नुकसान हो सकता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं....
Walker's Advantages and Loss: आपने देखा होगा जब बच्चे चलना सीखते हैं तो वह लुढ़कते हैं, रेंगते भी हैं और इधर-उधर गिर भी जाते हैं. यही वजह है कि शिशु को चलना सिखाने के लिए सबसे पहले वॉकर का सहारा लिया जाता है, ताकि बच्चों का उसमें बैलेंस बना रहे. आमतौर पर बच्चे को 8 से 15 महीने की उम्र में वॉकर का इस्तेमाल सिखाया जाता है.
वॉकर को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ओनलीमायहेल्थ में छपी खबर के अनुसार, एक्सपर्ट मानते हैं कि वॉकर से बच्चों के प्राकृतिक विकास में रुकावट होती है, हालांकि अच्छी बात ये है कि वॉकर का इस्तेमाल करने से बच्चों की पहुंच का दायरा बढ़ जाता है. वो एक जगह से दूसरी जगह पर मूव कर सकते हैं. डॉक्टर की सलाह मानें तो बेबी वॉकर बच्चों के लिए सेफ नहीं है, बेबी वॉकर का इस्तेमाल करने से ज्यादातर बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
वॉकर से बच्चों के लिए फायदे- walker benefits for babies
बच्चे को चलना सिखाने के लिए वॉकर फायदेमंद साबित होती है.
बच्चे एक्टिव रहते हैं और सामान्य से ज्यादा चल पाते हैं.
एक से दूसरी जगह जाने की जिज्ञासा को पूरा करने में खुद सक्षम हो पाते हैं.
वॉकर से बच्चों के लिए नुकसान- disadvantages to children from walkers
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जो बच्चे वॉकर की मदद लेकर चलते हैं, उनका विकास वॉकर का यूज न करने वाले बच्चों के मुकाबले कम होता है.
वॉकर से शिशु घुटने के नीचे वाली हड्डियों का यूज करते हैं, जिससे उसकी बोन्स में क्रैंप की प्रॉब्लम हो सकती है.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वॉकर का अधिक उपयोग करने से पैर अंदर की तरफ झुकते हैं ,जिससे बच्चे के पैर पर दबाव पड़ता है.
वॉकर के इस्तेमाल से बच्चे सीढ़ी या ऊंची व नीची सतह से गिर सकते हैं, लिहाजा उन्हें चोट भी लग सकती है.
Disadvantages of Potatoes: ज्यादा आलू खाने से इन गंभीर बीमारियों का खतरा, होते हैं 5 बड़े नुकसान
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.