आज के समय में लगभग हर परिवार का कम से कम एक सदस्य मोटापा से ग्रस्त है. इसका सबसे बड़ा कारण है असंतुलित जीवन शैली और खराब डाइट. इसलिए इससे बचना या रिकवर करना एक दिन की लड़ाई नहीं होती है. इसमें सालों भी लग सकते हैं, यह समय आपकी मेहनत और डाइट प्लान पर डिपेंड करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में यदि आप अपने वेट लॉस जर्नी में हैं तो काले तिल के बीज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. काले तिल सेहत के बहुत ही हेल्दी माने जाते हैं. यहां तक कि 9 फरवरी को संसद भवन में तैयार पीएम मोदी के लिए लंच में भी इसे शामिल किया गया था. 



कितनी मात्रा में खाना चाहिए तिल

इसमें कोई दोराय नहीं कि तिल के बीज सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपको इसे बहुत ज्यादा मात्रा में खाना चाहिए. तिल के सेहतमंद फायदों को पाने के लिए आपको हर दिन केवल 40-50 ग्राम या एक चम्मच तिल का सेवन करना चाहिए. 


तिल के सेवन का सही समय

यदि आप वेट लॉस डाइट पर हैं, तो सुबह खाली पेट तिल के बीजों का सेवन आपके ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को आसान बनाने में मदद कर सकता है. क्योंकि इसमें डाइटरी फाइबर होता है जो लंबे समय भूख का अहसास नहीं होने देता है. ऐसे में आप ओवर इटिंग करने से बच जाते हैं.


इस तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं तिल

तिल के बीज को आप पानी में मिलाकर पी सकते हैं. इसके लिए हर रोज रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में तिल के बीज को अच्छे से धोकर भिगोकर छोड़ दें. फिर सुबह इस पानी को छानकर पी लें. इसके अलावा आप तिल के बीज को सलाद में छिड़ककर या स्मूदी में मिलाकर भी खा सकते हैं.


तिल खाने से मिलेंगे ये फायदे भी

बीमारियों से दिल का बचाव
पाचन में सुधार 
कैंसर से बचाव
हड्डियों को मजबूत करता है
डायबिटीज कंट्रोल करने में कारगर
मेल इंफर्टिलिटी में सुधार 
मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है
त्वचा और हेयर के लिए फायदेमंद

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.