Hair Care Tips from Javed Habib: बालों को हेल्दी, घना, शाइनी और लंबा तभी बनाया जा सकता है, जब उनकी ढंग से केयर की जाए. हेयर स्पेशलिस्ट हमेशा बताते हैं, कि बालों की हेल्थ को मेंटेन करने के लिए नियम से तेल और शैम्पू करना चाहिए. हालांकि सर्दियों में तो लोग आसानी से बालों में तेल लगा लेते हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में कुछ लोग इस बात से कंफ्यूज रहते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बालों की हेल्थ को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं. उन्होंने बताया कि गर्मियों में लोग बाल में तेल लगाने से कतराते हैं, क्योंकि अधिक चिपचिप और गर्मी लगती है. लेकिन गर्मी में पसीना, धूल, तेज आपके बालों को कमजोर बना देते हैं. इसलिए नियम से तेल लगाना भी जरूरी है. उससे पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि कौन सा तेल इस मौसम में आपके लिए बेस्ट होगा. हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने एक खास तेल के बारे में बताया है, जिसका इस्तेमाल हर किसी को गर्मियों में करना चाहिए. आइये जानें...


बालों में लगाएं ये खास तेल 
गर्मियों के सीजन में अगर कोई तेल बालों को हेल्दी रख सकता है, तो वो है सरसों का तेल. ासथ ही इस तेल को लगाने से बाल एक्सट्रा शाइनी और स्मूद भी होते हैं. इसके लिए आप बाल धुलने से 1-2 घंटे पहले थोड़ा सा सरसों का तेल लगाएं और फिर शिर को वॉश करें. दरअसल, सरसों के तेल में ओमेगा-3, ओमेगा-6 और फैटी एसिड भरपूर होते हैं, जो बालों की मजबूती बढ़ाने और इनमें जान डालने का काम करते हैं. 


एंटी डैंड्रफ गुण
भोजन पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सरसों का तेल एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर होता है. इसे बालों में लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है. साथ ही स्कैल्प की खुजली से भी छुटकारा मिलता है. 


गर्मियों में बालों में तेल लगाना कितना सही है?
हेयर स्पेशलिस्ट जावेद हबीब ने गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने का नैचुरल तरीका बताया है. उनका कहना है कि गर्मियों में भी बालों को कंडीशनिंग की जरूरत होती है. क्योंकि इस सीजन में डिहाइड्रेशन की समस्या रहती है, जो शरीर के साथ बालों पर भी असर डालती है. इसलिए बालों की सही केयर बहुत जरूरी है. तेल न लगाने से आपको बालों को झड़ने की समस्या हो सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)