World Blood Donor Day: क्या आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं? डॉक्टर से जानिए इलिजिबिल हैं या नहीं
World Blood Donor Day 2024: हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे सेलिब्रेट किया जाता है, अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं, तो पहले जान लें कि आप इस काबिल हैं या नहीं?
Who Can Donate Blood: हमारे समाज में अक्सर कहा जाता है कि "रक्तदान ही जीवनदान है." लेकिन कई लोग ब्लड डोनेशन नहीं करना चाहते, या ऐसा करने से घबराते हैं, या फिर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वो ये नेक काम करने के लायक हैं भी या नहीं. इसको लेकर हमने डॉ. इमरान अहमद से बात की. उन्होंने हमें डीटेल से बताया कि कौन-कौन से लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं. इसके लिए कुछ खास क्राइटेरिया हैं जिसके लिए आप इलिजिबल होने चाहिए.
ब्लड डोनेट करने का क्राइटेरिया
1. अगर आपने 3 महीने के अंदर ब्लड डोनेट नहीं किया है, तो आप रक्तदान कर सकते हैं.
2. आप बीमार महसूस न कर रहे हों, तभी ब्लड डोनेट करें.
3. आपने पिछली रात भरपूर नींद ली हो.
4. आपको सर्दी, खांसी और जुकाम हो.
5. आपने पिछले 4 घंटे के अंदर कुछ न कुछ खाया हो.
6. अगर आपको कभी किसी डॉक्टर ने किसी खास ब्लड डोनेट करने से मना किया है, तो दोबारा रक्तदान से पहले डॉक्टर से उस वजह को डिस्कस करें.
7. ब्लड डोनेट करने के बाद आपको कोई हेवी वर्क न करना हो, जैसे सीढ़ी चढ़ना, भारी सामान उठाना, भारी वाहन चलाना वगैरह.
8. आपको हेपेटाइटिस, मलेरिया, एचआईवी, एड्स, या यौन रोग न हो.
9. आपने 14 दिनों के अंदर कभी भी एंटीबायोटिक दवाएं न खाई हों.
10. आपने 24 घंटे के भीतर शराब का सेवन न किया हो.
11. आप नियमित रूप से माइग्रेन से संक्रमित न हो.
12. आपने 72 घंटे के भीतर एसप्रिन, एनालजेसिक, स्टिराइड या कोई ऐसे दवा न खाई हो जिसे ब्लड डोनेशन से पहले रेकोमेंड न किया जाता हो.
13. आपको 2 हफ्ते में डिप्थेरिया, टेटेनस, रेबीज प्रोफिलैक्सिस, प्लेग, प्लेग, एचपीवी, मेनिंगोकोक्सल, न्यूमोकोकल, काली खांसी, पोलियो इंजेक्शन, हेपेटाइटिस बी, टायफॉयड, कोलेरा की वैक्सीन न ली हो.
14. आपको 2 हफ्ते में चिकेनपॉक्स मिसील्स, मम्पस, डायरिया औऱ यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन न हो.
15. आपने 4 हफ्ते के भीतर इनमें से कोई वैक्सीन सीरम न लिया हो, जैसे- पोलियो, मीसील्स, मम्पस, येलो फीवर, जैपेनीज इनसेफ्लाइटिस, इंफ्लूएंजा, टायफॉइड, कोलेरा, हेपेटाइटिस ए, एंटी टेटेनस सीर, एंटी वेनम सीरम, एंटी डिप्टेरिया, एंटी गैंगरीन सीरम.
16. आपको 4 महीने में जीका वायरस, वेस्ट नाइल इंफेक्शन न हुआ हो, या फिर आपने ऐसे एरिया में ट्रैवल न किया हो जहां ये बीमारी फैली हुई हो.
17. पिछले 6 महीने में आपको कई परेशानी नहीं होनी चाहिए जैसे- अनएक्सप्लेन्ड वेट लॉस, लगातर लो ग्रेड फीवर, बार-बार डायरिया होना, ग्लैंड्स में सूजन, डेंगू, चिकनगुनिया, माइनर सर्जरी, लगातार खांसी, दांत उखड़वाना, पेरिफेरल स्टेम सेल डोनेशन, एक्यूट किडनी इंफेक्शन, मलेरिया.
18. पिछले एक साल में आपको इन सभी चीजों का सामना न करना पड़ा हो- जैसे टैटू करवाना, गलती से सूई चुभना, कान छिदवाना, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, कोई मेजर सर्जरी, जेल में सजा काटना, टायफॉयड, जीआई एंडोस्कोपी, इम्यूनोग्लोबोलिन, बोन और स्किन ग्राफ्टिंग, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस ई, रेबीज वैक्सीन, ऑर्गन डोनेशन, डॉग या एनिमल बाइट.
19. पिछले 2 सालों में आफको ऑस्टियोमाइलाइटस और टीबी की बीमारी न हुई हो.
20. आपको जीवनकाल में कुछ खास बीमारियां न हुई हों, जैसे- हार्ट डिजीज, लंग डिजीज, किडनी डिजीज, कैंसर, मिर्गी, डायबिटीज (HbA1c लेवल से नीचे के शुगर पेशेंट ब्लड डोनेट कर सकते हैं), एबनॉर्मल ब्लीडिंग टेंडेंसी, मेंटल डिजीज, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, खुजली, कुष्ट रोग, यौन रोग, चक्कर आना, अस्थमा, हार्मोन की बीमारी, पॉलीसाइथीमिया, ऑटोइम्यून डिजीज, ऑर्गन और बोन मैरो ट्रांसप्लांट और होमोग्लोबीनो पैथीज रेड सेल एन्जाइम डेफिशिएंसी.
21. आप कोविड-19 से पीड़ित न हों या फिर पिछले एक महीने में कोरोना के मरीज के संपर्क में न आए हों.
22. आपने कोविड-19 की वैक्सीन ली हो.
23. आपने पिछले 28 दिनों में देश से बाहर यात्रा न की हो.
24. आप ड्रग्स न लेते हों और आपका एक से ज्यादा यौन साथी न हो.
26. आपको हीमोग्लोबीन लेवल 12 से कम नहीं होना चाहिए.
27. आपका वजन 48 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए.
28. आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल होना चाहिए.
29. अगर आप महिला हैं तो आप प्रेग्नेंट नहीं होनी चाहिए, आपका 6 महीने के भीतर गर्भपात न हुआ हो, आपका पीरियड न चल रहा हो, आप ब्रेस्टफीडिंग न करा रही हों.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.