``सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते``
नई दिल्लीः देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का आज (15 अक्टूबर) को जन्मदिन है. कलाम साल 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए थे. डॉ.कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ और 27 जुलाई साल 2015 को डॉ.कलाम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.डॉ.कलाम के प्रेरक बोल आज भी लोगों के जीवन में बड़ी प्रेरणा के तौर पर आते हैं. एक मछुआरे के बेटे का दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का राष्ट्रपति बन जाना यूं ही नहीं हुआ होगा. डॉ कलाम जीवन के कड़े संघर्ष और अपनी सकारात्मक को लिए आगे बढ़ते रहे.
यह भी पढ़ेंःडॉ. अब्दुल कलाम, जिनकी बदौलत भारत परमाणु शक्ति संपन्न देशों की सूची में शामिल हुआ
डॉ कलाम हमेशा अपने सपनों पर विश्वास करने की बात कहते. उन्हें अपने सपनों पर भरोसा था. शायद इसीलिए जीवन में विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी वह उस शिखर तक पहुंचे, जहां तक पहुंचने वाले दुनिया में कम ही शख्स होते हैं. हम आपको बताते हैं डॉ कलाम द्वारा कही गई वो अहम बातें जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.
1 ''जिस तरह मेरी नियति ने आकार ग्रहण किया उससे किसी ऐसे गरीब बच्चे को सांत्वना अवश्य मिलेगी जो किसी छोटी सी जगह पर सुविधाहीन सामजिक दशाओं में रह रहा हो''
2 ''यदि आप विकास चाहते हैं तो देश में शांति की स्थिति होना आवश्यक है''
3 ''सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते .''
4 ''सबके जीवन में दुख आते हैं, बस इन दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है.''
5 ''जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईओं से प्राप्त किया जाता है.''
6 ''शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य''
'7 'अगर हमें अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें क्योंकि हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है''
8 ''इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं"'
9 ''सबके जीवन में दुख आते हैं, बस इन दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है.''
10.''देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है''