नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति (Oxygen Supply) तथा देश भर में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम (Free Covid-19 Vaccination Drive) सुनिश्चित करे.


साथ आए 13 राजनीतिक दल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनिया गांधी, देवगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), झामुमो नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीएमके नेता एमके स्टालिन (MK Stalin), बसपा प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाकपा महासचिव डी राजा और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) की ओर से संयुक्त बयान जारी कर यह मांग की गई है.


 



ये भी पढ़ें- Coronavirus Update: देश में एक दिन में 3,68,147 नए केस, 3 हजार से ज्यादा की मौत


मुफ्त टीकाकरण की मांग


इन नेताओं ने कहा, ‘जब हमारे पूरे देश में महामारी नियंत्रण से बाहर जा चुकी है तो हम केंद्र सरकार का आह्वान करते हैं कि वह सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें.’


उन्होंने यह भी कहा, ‘हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वह पूरे देश में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी. वहीं कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन का इस्तेमाल इसके लिए होना चाहिए. ’


LIVE TV