Trains Collide (Ashwin Pandey): महाराष्ट्र में गदग एक्सप्रेस और पुडुचेरी एक्सप्रेस ट्रेनें आमने-सामने आ गईं. दादर और मटुंगा के बीच एक ही ट्रैक के पास चेंजिंग के दौरान यह 2 ट्रेनें सामने से टकराईं. ट्रेनों के डिब्बे आपस में टकराने की वजह से ओवर हेड वायर टूट गया और जिसकी वजह से तेज धमाके की आवाज भी सुनाई दी.


कम स्पीड में थीं ट्रेनें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि दोनों ट्रेनों की स्पीड बहुत कम थी. इसलिए अभी तक किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रैक बदलने के दौरान दो एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बे एक दूसरे से टकराए जिसकी वजह से पटरी से डिब्बे उतर गए.


यह भी पढ़ें: नमाज के लिए 25 रुपये की टिकट, मुस्लिमों ने जाना ही कर दिया बंद


लोकल ट्रेनों पर पड़ रहा असर


अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा करीब 21:45 बजे हुआ है. यह हादसा मटुंगा रेलवे स्टेशन के पास ही हुआ है. इसकी वजह से फिलहाल लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.


LIVE TV