रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है. इस घटना के बाद कोविड अस्पताल (Covid Hospital) की बिल्डिंग के बाहर जान गंवाने वाले मरीजों के कुछ रिश्तेदारों ने धरना-प्रदर्शन किया.


'ऑक्सीजन की है कमी'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान गंवाने वाले मरीजों के मरिजनों ने अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत का आरोप लगाया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, 'तीन मरीजों की मौत आईसीयू (ICU) में जबकि एक मरीज की मौत वार्ड में हुई है. हमारे पास ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति है. हम लगातार प्रशासन को इस बारे में बता रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम खाली ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) को दोबारा भरने के लिए वेंडर के पास भेज रहे हैं.'


'प्रशासन को लगातार किया सूचित'


अस्पताल प्रशासन ने कहा, 'सुबह 9 बजे से ही हम अधिकारियों को बता रहे हैं कि हमारे पास अब सीमित ऑक्सीजन उपलब्ध है.' अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 300 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर (Medical Oxygen Cylender) की खपत है और अस्पताल में 114 कोविड मरीज भर्ती हैं. इस बीच, नारनौल के उपायुक्त और रेवाड़ी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अजय कुमार ने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी और चार मरीजों की मौत की बात कही है. 


यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हुआ दूल्हा, PPE किट पहन कोविड वार्ड में दुल्हन ने पहनाई जयमाला


मामले की जांच शुरू


रेवाड़ी जिला उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अजय कुमार ने कहा कि रेवाड़ी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी अस्पताल भेजे गए और वे मरीजों की मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. कुमार ने कहा कि अस्पताल की तरफ से ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया जा रहा है जबकि प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति की जा रही है.


LIVE TV