केंद्र का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बहाल होगी 4G इंटरनेट सेवा
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के कुछ चुनिंदा इलाकों में 4G इंटरनेट सर्विस बहाल करने जा रही है. फिर अगले 2 महीने में इसकी समीक्षा की जाएगी.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 4G इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मंगलवार को सुनवाई हुई. जिसमें केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि 15 अगस्त से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में 4G इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के कुछ चुनिंदा इलाकों में 4G इंटरनेट सर्विस बहाल करने जा रही है. जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में ट्रायल के तौर पर 4G इंटरनेट सर्विस बहाल होगी. फिर अगले 2 महीने में इसकी समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़े- J&K: कुपवाड़ा में 3 संदिग्ध आतकंवादी गिरफ्तार, AK-47 राइफल सहित गोला-बारूद बरामद
हालांकि सीमावर्ती इलाकों में LoC के पास अभी 4G इंटरनेट सर्विस अभी बहाल नहीं होगी. आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
LIVE TV