बारात निकलने से ठीक पहले ही दूल्हे को अरेस्ट करने आई पुलिस, इस लड़की ने फोड़ा भांडा
Advertisement
trendingNow12531478

बारात निकलने से ठीक पहले ही दूल्हे को अरेस्ट करने आई पुलिस, इस लड़की ने फोड़ा भांडा

UP News: गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. शादी के ठीक पहले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे शादी का पूरा कार्यक्रम टूट गया.

 

बारात निकलने से ठीक पहले ही दूल्हे को अरेस्ट करने आई पुलिस, इस लड़की ने फोड़ा भांडा

Wedding News: शादी का दिन हर किसी के जीवन का खास दिन होता है, जब परिवार और दोस्त मिलकर खुशी मनाते हैं. लेकिन गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक शादी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. शादी के ठीक पहले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे शादी का पूरा कार्यक्रम टूट गया.

यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक

गोरखपुर में शादी के दिन दूल्हे की गिरफ्तारी

दूल्हे का नाम महेन्द्र राज है और वह गोरखपुर के बिच्छिया क्षेत्र का निवासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महेन्द्र पिछले सात सालों से शाहपुर की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. महिला के अनुसार, महेन्द्र ने उसे एक मंदिर में शादी करके अपनी पत्नी के रूप में किराए के घर में रखा था. हालांकि, जब भी महिला ने महेन्द्र से उसके परिवार से मिलने की बात की, तो उसने हमेशा टालमटोल करते हुए कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा कुछ समय तक चलता रहा.

महेन्द्र ने अपनी इस रिलेशनशिप को अपने परिवार से छुपा रखा था और चुपचाप गोरखनाथ इलाके में अपनी दूसरी शादी की तैयारी कर ली थी. तिलक की रस्म शांति से हो गई, लेकिन शादी के दिन दूल्हे का सच सामने आ गया. जब महिला को दूल्हे के शादी के दूसरे प्लान का पता चला तो उसने महेन्द्र से इस बारे में बात की और महेन्द्र ने महिला से अपनी शादी की बात स्वीकार कर ली. बताया गया कि महेन्द्र ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने यह मामला पुलिस में रिपोर्ट किया तो वह उसे जान से मार डालेगा.

यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?

शादी में आया बड़ा झटका

महिला ने अपनी सुरक्षा को लेकर शाहपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की और महेन्द्र राज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला की शिकायत और जांच के बाद दूल्हे की पहली शादी को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. महिला के परिवार ने भी दूल्हे के धोखाधड़ी के आरोपों के बाद शादी की सारी तैयारियां खत्म कर दीं.

पुलिस द्वारा की जा रही इस जांच में कई सवाल उठ रहे हैं और इस मामले की तहकीकात जारी है. दूल्हे के खिलाफ और क्या-क्या राज खुल सकते हैं, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल गोरखपुर की इस शादी में जो घटना घटी, वह हर किसी के लिए एक बड़ा हैरानी का कारण बन गई है.

Trending news