Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे में घटे 50 फीसदी सड़क हादसे, मौत से लेकर घायलों की तादाद में आई कमी
Yamuna Expressway Acciedent: यमुना एक्सप्रेसवे में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले साल 2022 में सड़क हादसों में कमी आई है. इसकी वजह से मौत से लेकर घायलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
Acciedent in Yamuna Expressway: साल 2022 में यमुना एक्सप्रेसवे में सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी आई है. यमुना अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो वर्ष के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसका काफी असर देखने को मिला. इस दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वालों से लेकर घायल लोगों की तादाद में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक 168 किलोमीटर लंबा है.
रोड एक्सीडेंट
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्षो के मुकाबले वर्ष 2022 में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी आई है. जहां साल 2021 में 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक 424 एक्सीडेंट हुए.वहीं, साल 2022 में इसी अवधि में 318 रोड एक्सीडेंट हुए हैं. एक्सप्रेसवे में हुए हादसों के दौरान मौत के आंकड़ों की बात करें तो साल 2021 में 136 लोगों ने जान गंवाईं. वहीं, वर्ष 2022 में 106 लोगों की हादसों में जान गई. घायलों के आंकडों की बात करें तो यह संख्या साल 2021 में 958 और 2022 में 690 रही.
पांच साल में हादसे
वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे में बीते 5 साल के दौरान हुए हादसों की बात करें तो 2,470 सड़क दुर्घटनाओं में 670 लोग जान गवां चुके हैं और 5353 लोग घायल हो चुके हैं. डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की थी तो यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों को कम करने को लेकर निर्देश दिए थे. इसके बाद यमुना अथॉरिटी ने एक्सप्रेसवे में 18 कार्य कराए. इसका नतीजा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों में कमी आनी शुरू हो गई है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं