नई दिल्ली: देश में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 20,88,611 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61,537 नए केस सामने आए और 933 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना वायरस से अब तक 42,518  लोगों की जान जा चुकी है. देश में फिलहाल 6,19,088 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 14,27,006 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह बढ़कर 68.32% हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 62,538 मामले आए थे और 886 लोगों की मौत हुई थी. महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी. देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया. इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा. यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. 


 


महाराष्ट्र में मामले 5 लाख के करीब
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10,483 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 300 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले पांच लाख के करीब पहुंच गए. महामारी के कारण राज्य में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 17,092 हो गई है. राज्य में अब तक 3,27,281 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 66.76 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.49 प्रतिशत है. मुंबई में पिछले 24 घंटे मे 862 नए मामले आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है. 


गुजरात में कोरोना के केस 68 हजार के पार 
गुजरात में कोरोना वायरस के कारण 22 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,606 हो चुकी है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 68,885 हो गई है. राज्य में अगस्त के पहले सात दिनों में ही 7,452 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी 14,587 सक्रिय मामले हैं. गुजरात में कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बने सूरत में शुक्रवार को 231 मामले और अहमदाबाद में 153 मामले दर्ज हुए. वडोदरा में लगातार दूसरे दिन 110 नए मामले सामने आए.