हनामकोंडा (तेलंगाना): प्रणय निवेदन ठुकरा देने पर एक व्यक्ति ने नाराज होकर 18 साल की एक छात्रा के उपर कथित रूप से पेट्रोल छिड़क दिया और उसे आग लगा दी, जिससे वह करीब 80 फीसद घायल हो गयी.  पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय आरोपी ने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.  वह उसी निजी कॉलेज में पढ़ रहा था जिसमें छात्रा पढती थी. छात्रा पर यह हमला बुधवार की सुबह को वारंगल पुलिस आयुक्त कार्यालय के समीप हुआ है. वारंगल के पुलिस आयुक्त वी रवींद्र ने बताया कि आरोपी पिछले छह महीने से लड़की से प्रणय निवेदन कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था लेकिन उसने उसके निवेदन को ठुकरा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रा ने अपने माता-पिता से भी इस बात की शिकायत की थी.  उस पर उसके माता-पिता ने आरोपी के पिता से बातचीत की और उन्हें अपने बेटे पर अंकुश रखने को कहा. छात्रा की अनदेखी से नाराज होकर आरोपी ने उसके उपर कथित रूप से पेट्रोल छिड़क दिया और उसे आग लगा दी.  तब छात्रा कॉलेज परिसर में प्रवेश कर रह थी.


लड़की का वारंगल के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है.