सुशांत सिंह केस में पहली बार आया आदित्य ठाकरे का रिएक्शन, ट्वीट में कही ये बात
महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में पहली बार विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार किया है. आदित्य ठाकरे ने कहा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनका कोई संबंध नहीं है और इस मामले को लेकर उनपर जो बेवजह आरोप लगाये जा रहे हैं वो सब बेबुनियाद हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अगर किसी आरोप को लेकर किसी के पास सबूत हों तो उन्हे फौरन पुलिस को सौंपा जाना चाहिए, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.'
आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा कि इस घटनाक्रम पर विपक्षी दल बेहद निचले स्तर की घटिया राजनीति कर रहे हैं और इस बात पर इतना सब होने के बाद ठाकरे परिवार खामोश नहीं बैठेगा.
LIVE TV-
मराठी में जारी किया बयान
शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री ने मराठी भाषा में एक बयान जारी किया. इस दौरान मराठी भाषा में आई सफाई में उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे जो कुछ उड़ाया जा रहा है वो सब बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस केस को लेकर दौरान वायरल हो रहीं तमाम थ्योरी पूरी तरह गलत और बकवास है, जिस पर विपक्ष उनके परिवार पर कीचड़ उछालने के साथ घटिया राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक भी आरोप या साजिश की थ्योरी का कोई आधार नहीं है और ये उनका करियर प्रभावित करने की साजिश हो सकती है.
ये भी देखें-