श्रीनगर: आतंकवादियों के हमले में घायल हुए श्रीनगर (Srinagar) में लोकप्रिय कृष्णा ढाबा (Krishna Dhaba) के मालिक के बेटे आकाश मेहरा (Akash Mehra) की रविवार को मौत हो गई. आतंकियों ने आकाश मेहता को 17 फरवरी को गोली मारी थी.


SMHS अस्पताल में चल रहा था इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद से आकाश मेहरा (Akash Mehra) का पिछले 10 दिनों से श्रीनगर के SMHS में इलाज चल रहा था. रविवार तड़के उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने उसे नजदीक से गोली मारी थी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. 


मुस्लिम जांबाज फोर्स ने किया था हमला


इस हमले की जिम्मेदारी ‘मुस्लिम जांबाज फोर्स’ (Muslim Janbaz Force) ने ली है. यह आतंकवादी संगठन 1990 के दशक से जम्मू कश्मीर में सक्रिय है. आकाश मेहता की मौत पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके अफसोस जताया है. 


 



श्रीनगर में लोकप्रिय है कृष्णा ढाबा


श्रीनगर में शाकाहारी भोजन परोसने वाला कृष्णा ढाबा (Krishna Dhaba) इलाके में काफी लोकप्रिय है. यह दुर्गनाग इलाके में बना हुआ है. यह इलाका कश्मीर में काफी सुरक्षित माना जाता है. भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) का कार्यालय यहीं पर बना हुआ है. वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के निवास जैसे कई महत्वपूर्ण भवन, ढाबे के 200 मीटर के आसपास बने हुए हैं. 


ये भी पढ़ें- श्रीनगर में राजनयिक दौरे के बीच आतंकी हमला, आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने ली जिम्मेदारी


पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया


पुलिस ने ढाबा मालिक के बेटे पर हमले के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कथित संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सहयोगी संगठन से बताए गए हैं. (इनपुट भाषा)


VIDEO