Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagr) में डल झील के पास एक होटल पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. बुधवार शाम करीब 7 बजे आतंकियों ने होटल कर्मचारी पर फायरिंग कर दी. हमले में घायल होटल कर्मचारी को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे आतंकी हमला बताया है. बता दें कि ये घटना उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हुई है जहां 23 देशों के राजनयिक ठहरे हुए हैं.
घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने ली है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीनगर में कृष्णा ढाबा पर हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, ये हमले अस्वीकार्य हैं. मैं हमले में घायल होटल कर्मचारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Very sorry to hear about the attack on the Krishna Dhaba in Srinagar, these attacks are unacceptable. I hope the injured person who is himself associated with the dhaba & is undergoing treatment in a city hospital makes a complete & speedy recovery.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 17, 2021
बता दें कि कई यूरोपीय देशों और ओआईसी के कुछ देशों के राजनयिक दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा पर हैं. ये दल केंद्रशासित प्रदेश में खासकर हाल में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लेने पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मध्य कश्मीर के मागम ले जाया गया जिसमें इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के चार देशों-मलेशिया, बांग्लादेश, सेनेगल और ताजिकिस्तान के राजनयिक भी शामिल हैं.
प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील, इटली, फिनलैंड, क्यूबा, चिली, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, किर्गिस्तान, आयरलैंड, घाना, एस्टोनिया, बोलिविया, मालावी, इरिट्रिया और आइवरी कोस्ट के राजनयिक भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह तीसरा प्रतिनिधिमंडल है जिसने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है.
LIVE TV