नई दिल्लीः दिल्ली की सत्तासीन पार्टी आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अयोग्य घोषित कर दिया. चुनाव आयोग ने अपनी इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया. अगर राष्‍ट्रपति इस फैसले पर अपनी मुहर लगा देते हैं, तो ऐसे में आम आदमी पार्टी के इन 20 विधायकों की सदस्‍यता रद्द हो जाएगी. एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं के सिर पर चिंता की लकीरें हैं, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस बात पर गुस्सा निकाला जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे ही आप के विधायकों के अयोग्य घोषित होने की खबर आई ट्विटर पर #20AAPMLA ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने ट्विटर पर इस बात को लेकर गुस्सा जाहिए किया तो कोई इस बात का मजाक उड़ाने लगा. एक शख्स ने इसे बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे तैमूर खान के डायपर से कनैक्ट करके अपना गुस्सा निकाला है.


यह भी पढ़ें: लाभ के पद का मामला: AAP के 20 विधायक अयोग्य घोषित, चुनाव आयोग ने राष्‍ट्रपति को भेजी रिपोर्ट


देखिए किसने क्या कहा...



 



 



 



लोगों ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

यह भी पढ़ें: दस्तावेज दिखाकर कपिल ने कहा- अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है, फिर बेहोश होकर गिर पड़े 



 



यह भी पढ़ें: AAP के 20 विधायक अयोग्य घोषित, विजेंद्र गुप्ता बोले- केजरीवाल की नैतिक हार


सुप्रीम कोर्ट जा सकती है आप
अगर राष्‍ट्रपति इस फैसले पर अपनी मुहर लगा देते हैं, तो ऐसे में आम आदमी पार्टी के इन 20 विधायकों की सदस्‍यता रद्द हो जाएगी. हालांकि अभी इनके पास सुप्रीम कोर्ट में दरवाजा खटखटाने का रास्‍ता बना हुआ है.