चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि 11 अक्तूबर को गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए वह स्थानीय चेहरे को उतारेगी . आप के प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी विधायकों के साथ यहां बैठक कर अपनी चुनावी रणनीति और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में हमारे उम्मीदवार स्थानीय नेता होंगे. बाहर से किसी उम्मीदवार को नहीं लाया जाएगा . ’’ साथ ही कहा कि बैठक के दौरान पांच से छह संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गयी .


भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट रिक्त हो गयी . यहां चुनाव 11 अक्तूबर को होगा और परिणाम की घोषणा 15 अक्तूबर को की जाएगी .